रविवार, 30 अगस्त 2020

भारतीय संविधान सभा की ड्राफ्टिंग कमिटी की रचना : 29 अगस्त 1947

 


दिनांक 29 अगस्त 1947 के दिन स्वतंत्र भारत के संविधान की रचना के लिए बनी संविधान सभाने महत्वपूर्ण ड्राफ्टिंग कमिटी की रचना की थी । नव निर्मित ड्राफ्टिंग कमिटी मे कुल 7 सदस्य थे। 1. डॉ. भीमराव आंबेडकर, 2. अल्लादी कृष्णस्वामी आयंगर, 3. एन. गोपालस्वमी, 4. कनैयालाल मा. मुंशी, 5. मोहम्मद सादुल्ला, 6. बी. एल. मित्तर  7. डी. पी. खैतान इस कमिटी मै शामिल थे. बी. एल. मित्तरने अपने नादुरस्त स्वास्थ्य के कारण ड्राफ्टिंग कमिटी से इस्तीफा दे दिया जिनकी जगह पर एन। माधवराव को लिया गया और डी. पी. खैतान की 1948 मे असमय मृत्यु से उनकी जगह टी. टी. कृष्णामाचारीने संभाली ।

ड्राफ्टिंगकमिटी की सबसे पहली बैठक 30 अगस्त 1947 को मिली थी और इसी प्रथम बैठक मे डॉ. भीमराव आंबेडकर को ड्राफ्टिंग कमिटी के अध्यक्ष के रूप मे चुना था। 


ड्राफ्टिंग कमिटी के अध्यक्ष के रूप मे डॉ. भीमराव आंबेडकरने 25 नवेंबर 1949 के दिन स्वतंत्र भारत का नवनिर्मित संविधान राष्ट्र को समर्पित किया था ।

कोई टिप्पणी नहीं:

संवैधानिक संतुलन: भारत में संसद की भूमिका और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय

भारत के लोकतांत्रिक ढांचे में, जाँच और संतुलन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न संस्थाओं की भूमिकाएँ सावधानीपूर्वक परिभाषित की गई है...