भगवान श्रीराम प्रत्येक भारतीय के ह्रदय में स्थान रखते हैं, संपूर्ण देश भगवान श्रीराम के प्रति आस्था रखता है। प्रत्येक हिंदु का एक स्वप्न होता ही है कि जीवन में एक बार जहां जहां भगवान श्रीराम के चरणों का स्पर्श हुआ हो उस पावन तीर्थ रूप जगहों के दर्शन करें।
विश्व भर में फैले श्रीराम के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं को आज भारतीय रेल मंत्री पियुष गोयल ने एक विशेष पर्यटन ट्रेन श्री रामायण एक्सप्रेस का 14 नवंबर 2018 को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह ट्रेन भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों के दर्शन करवाएगी।
भारतीय रेलवे की ईस सबसे अनुठी पर्यटन ट्रेन के पैकेज की सारी व्यवस्था IRCTC करेगा। इस यात्रा की अवधि 15 दिन और 16 रात होंगी, भोजन और रहने ठहरने की, कीसी स्थान को देखने की टिकट, कपड़े की धुलाई आदि की व्यवस्था इस पैकेज में शामिल होंगी। ट्रेन में कुल 800 यात्रियों की क्षमता होंगी। यह यात्रा दो हिस्सों में है, पहला हिस्सा जिसमें भारत में स्थित भगवान श्रीराम से जुड़े स्थानों के दर्शन कराएगी जबकि दुसरे हिस्सा श्रीलंका में स्थित भगवान श्रीराम के जुड़े स्थानों के दर्शन का होगा और वो यात्री पर निर्भर करता है, अगर यात्री दुसरे फैज की टुर में शामिल होना चाहें तो IRCTC चेन्नई से फ्लाइट उपलब्ध करवाएगा, दुसरे फेज की पैकेज यात्रा 6 दिन 5 रात का रहेगा और इसके लिए यात्री को अलग से भुगतान करना रहेगा। इस संपूर्ण यात्रा के दौरान IRCTC का एक टुर मैनेजर साथ होगा।
श्री रामायण एक्सप्रेस दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से प्रस्थान करेगी । अयोध्या इस ट्रेन का पहला स्टोप होगा, अयोध्या से होते हुए यह ट्रैन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्री रंगवीरपुर, चित्रकूट, हम्पी, नासिक और रामेश्वरम् पहुंचेगी।
श्री रामायण एक्सप्रेस की यात्रा के पहले फेज का किराया प्रति व्यक्ति ₹15,120 होगा और जो यात्री दुसरे फेज की श्रीलंका यात्रा करना चाहते हैं उनके लिए श्रीलंका यात्रा के लिए अतिरिक्त ₹39,970 प्रति व्यक्ति किराया होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें